Tejas khabar

पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

औरैया । आठवें वैटरनडे के अवसर पर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुधीर सिंह राठौर के नैतृत्व में जनपद औरैया के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप लोगों ने अपने जीवन का स्वर्णिन समय देश सेवा में लगाया है । जिसके लिए पूरा देश आपका सम्मान करता है । जनपद में पूर्व सैनिकों की किसी भी समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा ।

यह भी देखें : अखिलेश ने दी मकर संक्रांति,बिहू और पोंगल की बधाई

पूर्व सैनिक विमल कुमार शुक्ला ( सेना मेडल ) ने श्री नगर में उनके यूनिट द्वारा चलाये गये सफल सैन्य अभियान के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कई आतंकवादियों को मारा था जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा उनको सेना मेडल का वीरता पदक प्राप्त हुआ था । वेटरन डे के इतिहास पर कर्नल सुधीर सिंह राठौर ने प्रकाश डालते हुए सम्मेलन में पधारें सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर वीरांगना विद्यावती रामकुमारी सीमा देवी रामसखी को सम्मानित किया गया । इस दौरान कैप्टन योगेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, भारत प्रेरणा मंच महासचिव अविनाश अग्निहोत्री, राकेश दुबे, मनमोहन सिंह सेंगर, कैप्टन नरेन्द्र सिंह सेंगर, सोनू राजावत, कैप्टन बी डी यादव, अशोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थिति रहे ।

Exit mobile version