Tejas khabar

योगाभ्यासियो ने मां ब्रह्माणी देवी मन्दिर व हनुमान जी पिलुआ वाले मंदिर के किए दर्शन

योगाभ्यासियो ने मां ब्रह्माणी देवी मन्दिर व हनुमान जी पिलुआ वाले मंदिर के किए दर्शन

दिबियापुर (औरैया)। योग आयोजन समिति दिबियापुर के तत्वावधान में विशेष योग दिवस पर समस्त योग प्रशिक्षक एवं योगाभ्यासी ने सपरिवार सहित एक दिवसीय योग भ्रमण धार्मिक यात्रा के तहत जनपद इटावा में स्थित मां ब्रह्माणी देवी मन्दिर व संकटमोचक दक्षिण मुखी लेटे हुए हनुमान जी पिलुआ वाले महाराज के दर्शन कर भरपूर्ण आनंद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा का शुभारंभ श्री राम इंटरप्राइजेज जीजीआईसी के पास फफूंद रोड दिबियापुर में बस व एक दर्जन निजी वाहनों में सवार होकर योगाभ्यासी गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए।

यह भी देखें : प्यार में मैं लड़का से लड़की बन गई: मुझसे ही पैसा लेकर उसने की दूसरी शादी

योग साधकों ने सिद्धपीठ आदिशक्ति माता ब्रह्माणी देवी के दर्शन किए और महिलाओं ने ढोलक बजाकर देवी गीत गाए जिसमे योग साधक ताली बजाने को लेकर मजबूर हो गए और नृत्य भी किया। ऐसी मान्यता है कि माता ब्रह्माणी देवी के दरबार में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना मैया की कृपा एवं आशीर्वाद से अवश्य पूर्ण होती है।

इसके पश्चात योग आयोजन समिति दिबियापुर के योग साधकों ने पिलुवा वाले हनुमान जी महाराज के दर्शन कर योग साधकों ने सामूहिक पिलुवा वाले हनुमान मंदिर में सुन्दर पाठ किया। सुन्दर पाठ के बाद हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री महन्त हरभजनदास ने दिबियापुर योग आयोजन समिति के सम्मान में एक विशाल भण्डारा का आयोजन किया जिसमे सभी साधकों ने प्रसाद रुप में ग्रहण किया। विशाल भण्डारा के बाद सभी योग साधकों ने मंदिर के पीठाधीश्वर से आशीर्वचन लेकर वापस अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान किया।

यह भी देखें : केबिल जली ग्यारह घंटे फफूंद और दो सौ गांव में रही बिजली ठप्प

धार्मिक योग यात्रा के साक्षी बने योग आयोजन समिति के समस्त योग साधक भक्तजनों ने इसको सुखद अविस्मरणीय यात्रा बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की | धर्म, अर्थ ,काम एवं मोक्ष यह जीवन के चार पुरुषार्थ माने गए हैं इनकी प्राप्त का मूल आधार आरोग्य ही है जीवन में सब कुछ छोड़कर आरोग्यवान बने रहना हमारा प्रमुख धर्म है | लगभग एक सैकड़ा से अधिक योग साधक भाई बहनों ने इस धार्मिक योग यात्रा का आनंद लिया |

Exit mobile version