Site icon Tejas khabar

केबिल जली ग्यारह घंटे फफूंद और दो सौ गांव में रही बिजली ठप्प

केबिल जली ग्यारह घंटे फफूंद और दो सौ गांव में रही बिजली ठप्प

केबिल जली ग्यारह घंटे फफूंद और दो सौ गांव में रही बिजली ठप्प

केशमपुर की लाइन पर रखा चपटा सब स्टेशन का लोड नही झेल पा रही विद्युत केबिल

औरैया। असेनी पावर हाउस से केशमपुर सब स्टेशन आई 33 केवी विद्युत लाइन पर रखा चपटा सब स्टेशन विद्युत लाइन का लोड बबाले जान बन गया है।दो सब स्टेशनों का लोड नही झेल पाने से केबिल जल गई और फफूंद कस्बे समेत दौ सौ गांव की आपूर्ति ठप्प हो गई अवर अभियंता और लाइनमैन की कड़ी मशक्कत से दस घंटे बाद रात साढ़े ग्यारह बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी।जिससे दिन और रात में लोग उमस से जूझते रहे वही पानी के लिए भी परेशान नजर आए। असेनी पावर स्टेशन से केशमपुर सब स्टेशन को 33 केवी विद्युत आपूर्ति की जाती है।केशमपुर सब स्टेशन फफूंद कस्बे समेत लगभग दो सौ गांव को छः फीडर से बिजली आपूर्ति करता है।

यह भी देखें : चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई की देखी हकीकत

फफूंद कस्बे से दस किलोमीटर दूर बने चपटा सब स्टेशन को भी विद्युत अधिकारियों ने चार साल पहले केशमपुर की लाइन से जुड़वा दिया।एक विद्युत लाइन पर दो सब स्टेशनों का लोड होने से आयदिन फाल्ट होने के बाद भी चपटा की लाइन अलग नही की जा रही है।शुक्रवार दोपहर एक बजे हल्की सी बारिश होते ही लोड के कारण केहिंजरी रेलवे क्रॉसिंग के पास निकली विद्युत केबिल जल गई और विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई उमस से लोग बेहाल हो उठे।जानकारी होने पर विद्युत कर्मी फाल्ट ढूंढने निकले जहां क्रॉसिंग पर केबिल जली मिली जिससे फफूंद कस्बे और
दो सौ गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी।हाल ही में चार्ज लेने वाले अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय और लाइनमैनो की कड़ी मशक्कत के बाद रात साढ़े ग्यारह बजे आपूर्ति चालू की जा सकी।अवर अभियंता ने बताया की बारिश और लोड की वजह से केबिल जल गई थी दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Exit mobile version