Tejas khabar

चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई की देखी हकीकत

चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई की देखी हकीकत

दिबियापुर। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही वह लगातार नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर रहे है । और जहा जिस मुहल्ले में कोई कमी या मुहल्लेवासियो के द्वारा बताई गई समस्यायो का तुरंत निदान कर रहे है । और कार्यालय में भी बैठकर जनसमस्यायो को सुनकर कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। चेयरमैन की इस कार्य प्रणाली से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

यह भी देखें : एसपी ने सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओ को सुना

चेयरमैन राघव मिश्रा ने सभासदों, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह के साथ नगर के संजय नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर, संत रविदासनगर ,नेहरू नगर आदि वार्डों में जल निकासी एवं गलियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चेयरमैन राघव मिश्रा ने बताया कि नगर को स्वच्छ,हरा भरा तो करना ही है पर्यावरण को भी संरक्षण करना है और नगर की समस्याओं के लिए 9719418080 मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में प्रारंभ कर दिया गया है जिस पर किसी भी प्रकार की समस्या अंकित कराई जा सकती है जिसका हर संभव समय रहते निस्तारण कराया जाएगा।

Exit mobile version