Tejas khabar

जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने व विदाई से पूर्व सफाई अभियान में सहभागिता के उपरांत यमुना मैया की आरती उतारी

जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने व विदाई से पूर्व सफाई अभियान में सहभागिता के उपरांत यमुना मैया की आरती उतारी

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. व वन विभाग, औरैया द्वारा संयुक्त रुप से विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को यमुना तट स्थल, औरैया पर विशाल योग शिविर के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु मा. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव जिलाधिकारी-औरैया व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वन अधिकारी,औरैया मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता ने बताया कि यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर समिति द्वारा विगत 9 वर्षों से अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।

यह भी देखें : पुलिस लाइन में विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपी ने दिलाई शपथ

जिसके अंतर्गत सोमवार को श्मशान घाट पर 153 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव जिलाधिकारी, औरैया के साथ समिति के सदस्यों ने अंत्येष्टि स्थलों की साफ-सफाई की, उसके उपरांत यमुना तट पर योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा द्वारा योग शिविर व जिलाधिकारी महोदय ने यमुना मैया की पूजा अर्चना के बाद आरती उतारी, समापन पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा यमुना तट पर पौधारोपण किया गया उन्होंने बताया कि योग से शरीर स्वस्थ व निरोगी के साथ मन प्रसन्नचित् रहता हैं।

यह भी देखें : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला युवा कल्याण विभाग औरैया के युवक मंगल दल महिला मंगल दल के युवाओं ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जबकि हमारे जीवन में पेड़ पौधों की महती भूमिका है, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत हैं। समापन पर समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी का विदाई समारोह के अंतर्गत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। आयोजन में प्रमुख रूप से जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, वन विभाग औरैया के रेंजर व कर्मचारी महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष मधु शर्मा, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई, सीता पोरवाल, एकता गुप्ता, सीता अवस्थी, गुड्डन गुप्ता, नीलम अग्रवाल, रजनी गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), भीमसेन सक्सेना, रानू पोरवाल, राकेश गुप्ता बैंक वाले, ज्ञान सक्सेना, अखिलेश पोरवाल, अनूप बिश्नोई, आनन्द गुप्ता (डाबर), अविनाश अग्निहोत्री, सभासद विनोद यादव (कल्लू) हिमांशु चतुर्वेदी, मनोज पुरवार, आदित्य पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

Exit mobile version