औरैया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में भाग्यनगर ब्लॉक के ककोर ग्राम पंचायत में गुरुकुल इंटर कालेज ककोर में प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ ब्लॉक सह-प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।आशुतोष मिश्र ने बताया कि हमारे युवक मंगल दल के नेतृत्व में हर वर्ष मानसून में व्यापक स्तर पर पौध रोपण कर जनपद के सभी ब्लाकों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाता है।
यह भी देखें : नगर निकाय चुनाव में जीते औरैया-इटावा के अध्यक्ष व सभासदों का किया गया सम्मान
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पेड़ों की कटान हो रही है,जंगल के जंगल कट रहे है लेकिन पेड़ कोई लगाना नही चाहता।अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे स्थिति और भी भयावह होगी।इसलिए हर व्यक्ति को हर मानसून कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा पुत्र के समान करनी चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं ने इस मानसून में एक हजार पौधा लगाकर उसको बचाने का संकल्प लिया।उक्त अवसर पर नितिन दुबे, नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।