भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। डॉ यादव ने राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘राज्य स्तरीय योगाभ्यास’ कार्यक्रम में इसके साथ ही सिंगल क्लिक द्वारा ‘श्रीअन्न संवर्धन अभियान’ का उद्घाटन भी किया। इस दौरान सांसद आलोक शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : हृदय गति रुकने से सेना के जवान की हुई मृत्यु
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किसानों को कोदो-कुटकी के बीज भेंटकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भारतीय योग को विश्व में प्रतिष्ठित करने और श्री अन्न संवर्धन अभियान को इसमें एक पड़ाव के रूप में जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं। योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए हमारी शारीरिक दक्षता के साथ आहार का भी महत्व है।
यह भी देखें : नारायणी मंडपम् में योग दिवस 21 जून को होगा तैयारिया पूरी
मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन योग करें, स्वस्थ रहें, ताकि जीवन के समस्त लक्ष्यों को पूर्ण कर सकें। उन्होंने कहा कि योग ईश्वर, अध्यात्म और आनंद से स्वयं को जोड़ने का मार्ग है। योग का एक-एक आसन शारीरिक ऊर्जा के साथ मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है। हम सभी योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लें।