शारजाह। एशिया की दो अच्छी क्रिकेट टीमें श्रीलंका और बंगलादेश आज रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण के मुकाबले में अपना विजयी क्रम जारी रखने के मकसद से उतरेंगी।
दोनों टीमें विश्व कप के क्वालीफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करके आ रही हैं। श्रीलंका ने जहां ग्रुप ए में तीनों मैच जीत कर छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सुपर 12 के ग्रुप एक में क्वालीफाई किया है, वहीं बंगलादेश ने तीन में से दो मैचों में बड़ी जीत दर्ज कर चार अंकों के साथ ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रहते हुए ग्रुप एक में जगह बनाई है। बंगलादेश हालांकि पहले मैच में बेहद खराब क्रिकेट खेला था, लेकिन आखिरी दो मुकाबलों में उसने जबरदस्त और मजबूत वापसी की।
यह भी देखें : ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 118 पर सिमटा
दोनों ही टीमें कल के मैच के मायने जानती हैं, इसलिए इसे किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। वे जानती हैं कि वे ग्रुप ऑफ डेथ कहे जा रहे ग्रुप एक में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें मौजूद हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ दो अंक हासिल करना चाहेंगी। बेशक देखने में ये टीमें श्रीलंका और बंगलादेश से बेहतर लगें, लेकिन श्रीलंका और बंगलादेश ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। बंगलादेश ने जहां इस वर्ष अगस्त और सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराया था, वहीं श्रीलंका ने सितंबर में दक्षिण अफ्रीका को वनडे और जुलाई में भारत जैसे मजबूत टीम को टी-20 सीरीज में पटकनी दी थी।
यह भी देखें : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पेटीएम ने दिया ऑफर
श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और अन्य कुछ खिलाड़ी अच्छे फाॅर्म में हैं, लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी उसके लिए अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। उधर बंगलादेश ने क्वालीफिकेशन राउंड में पहले मैच में स्कॉटलैंड से हार से सबक सीखा है। टीम के सबसे अनुभवी एवं सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन, कप्तान महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम अब अच्छा योगदान दे रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन अच्छा कर रहे हैं।
यह भी देखें : ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका