Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 8 किलोमीटर का सफर तय करते ही श्रमिक स्पेशल के ब्रेक हुए जाम

8 किलोमीटर का सफर तय करते ही श्रमिक स्पेशल के ब्रेक हुए जाम

by
8 किलोमीटर का सफर तय करते ही श्रमिक स्पेशल के ब्रेक हुए जाम
ब्रेक जाम होने के बाद जिले के कंचौसी स्टेशन पर खड़ी औरैया से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

औरैया। बड़ी तैयारी के बाद जिले के ईंट भट्टा श्रमिकों व उनके परिवारों को लेकर रविवार शाम जिले के फफूंद स्टेशन से बिहार रवाना हुई स्पेशल ट्रेन के एक कोच के ब्रेक जिले की सीमा पार करते करते जाम हो गए। ब्रेक जाम होने से 24 कोच की सीमित स्टाप वाली स्पेशल ट्रेन कंचौसी स्टेशन पर करीब 25 मिनट तक खड़ी रही, खामी दूर करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका।

यह भी देखें… औरैया से भट्टा श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार रवाना

रविवार शाम पांच बजे रेलवे और जिला प्रशासन की लंबी तैयारी के बाद फफूंद स्टेशन से छूटी स्पेशल ट्रेन के पीछे से तीसरे डिब्बे के दोनो तरफ के ब्रेक जाम हो गए। गार्ड शोभित शुक्ल ने बाकी टाकी से फफूंद व कंचौसी स्टेशन मास्टर को अवगत कराकर ट्रेन को रोकने के लिए कहा। ट्रेन को धीमी गति से 5:22 बजे कंचौसी में डाउन मेल लाइन पर रोककर खलासी, स्टाफ ,गार्ड, ड्राइवर आदि की मदद से जाम ब्रेक को ढीला किया गया।

यह भी देखें… औरैया में पाण्डु नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप

बाद मे ड्राइवर गार्ड की सहमति से 5:43 बजे टूडला कन्ट्रोल के आदेश पर गंथव्य की ओर रवाना किया गया। कंचौसी के स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया कि ट्रेन संख्या 04124 फफूंद नवादा बिहार को फफूंद से छूटने के बाद ब्रेक जाम की सूचना पर रोका गया था । कुछ देर बाद कमी दूर कर आगे रवाना कर दिया गया।इस कारण पीछे आ रही मालगाड़ी को आउटर सिग्नल पर रोका गया ।

यह भी देखें… औरैया में संवेदना ग्रुप ने समर्पित किया मुक्तिधाम सेवा रथ

You may also like

Leave a Comment