इटावा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को विकास भवन में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिक्षा, स्वास्थ, प्रशासनिक, और पुलिस सेवा समेत समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसएसपी आकाश तोमर ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सीएमओ एनएस तोमर, उपकृषि निदेशक एके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, बीएसए कल्पना सिंह, समेत जिले भर के महिला और पुरुष अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन में महिला सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
498
previous post