औरैया । यूपी के औरैया जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के निर्देशन में जिले के सभी थानों में मिशन शक्ति महिला सुरक्षा का आगाज महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत के साथ हुआ। जिले में थानाध्यक्षों ने अपने- अपने थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत महिलाओं, बालिकाओं को सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन 1090 तथा181 एवं 112, महिला अपराध आदि की जानकारी देकर जागरुक किया।
यह भी देखें :औरैया में क्रांति की शौर्य गाथा पर आधारित कृति ‘कमांडर इन चीफ गेंदालाल दीक्षित’ का हुआ विमोचन
मिशन शक्ति की धुरी हैं महिलाएं
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की सबसे महत्वपूर्ण ताकत महिलाएं हैं, जो प्रत्येक कार्य में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। चाहे वह बुवाई का काम हो, रोपाई का काम हो, कटाई- मड़ाई का काम हो, पशुओं को चारा पानी देने का काम हो, खेती के हर आयाम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी होती है। अगर हमारी किसान महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो हमारा देश और मजबूत होगा।
यह भी देखें :बिना कोचिंग नीट,आईआईटी में पाई शानदार सफलता तो स्कूल में हुआ सम्मान
सीएचसी में नारी शक्ति सम्मान सुरक्षा को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सोमवार को नारी सम्मान सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ सीएचसी दिबियापुर में सीएमओ डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने किया । उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलेगा । इसका उद्देश्य बेटियों व महिलाओं को एक सुरक्षात्मक परिवेश उनको आत्मनिर्भर स्वाबलबी कैसे बनाए रखना है, इसके बारे में विस्तर से बताया। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया । महिला हेल्पलाइन नम्बर 1076, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 व 208 एम्बुलेंस नंबर, आडियो व वीडियो के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर का जोर शोर से अभियान चलाकर प्रचार प्रसार होगा । इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।
यह भी देखें :इटावा में महिला कांस्टेबल ने ही की थी साथी सिपाही की हत्या, सिपाही से करना चाहती थी शादी पर वह नहीं था राजी