तेजस ख़बर

शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई जुमा की नमाज़

शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई जुमा की नमाज़

शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई जुमा की नमाज़

फफूंद । शुक्रवार को जुमा की नमाज़ को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नज़र आया । पुलिस ने जगह जगह नगर के मार्गों से रूट मार्च निकाल सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं ड्रॉन के माध्यम से अराजकतत्वों पर पुलिस ने निगरानी की व मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

यह भी देखें : रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन से महिला का पैर कटा

बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में बेअदबी और गुस्ताखी कर इस्लाम धर्म के अनुयायियों को जो ठेस पहुंचायी है उससे देश के शान्तिपूर्ण माहौल में अफरा तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया । दो सप्ताह पूर्व शुक्रवार को कानपुर में हुए बबाल को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है शुक्रवार को नगर की मस्जिदों जामा मस्जिद आस्ताना आलिया,दरगाह पीर बुख़ारी व मदीना मस्जिद में शांतिपूर्ण माहौल में जुमा की नमाज़ अदा की गई।

यह भी देखें : बालिकाओं को सामाजिक, भावनात्मक सोच एवं कौशल विकसित करने में सक्षम बना रही एनटीपीसी

जुमा की नमाज़ को लेकर जिला प्रशासन पहले से सतर्क था और नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने रूट मार्च निकाल जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं अराजकतत्वों के हर मूवमेंट पर ड्रॉन के माध्यम से निगरानी की गई।जिन मस्जिदों में जुमा की नमाज़ हुई उन मस्जिदों में नमाज़ से पूर्व पुलिस का सख्त पहरा नज़र आया वहीं जनपद के आलाधिकारी भी नमाज़ होने तक जगह जगह निरीक्षण कर सुरक्षा का जायज़ा लेने पहुंचे और सकुशल जुमा की नमाज़ सम्पन्न होने के बाद राहत की सांस ली।

Exit mobile version