Tejas khabar

रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन से महिला का पैर कटा

रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन से महिला का पैर कटा

रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन से महिला का पैर कटा

अछल्दा । अपने पति के साथ मायके जा रही महिला रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसका पैर कट गया । कुसमा देवी पत्नी रामप्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी शिवपुर,सांफर ( अटसू ) अपने पति तथा बड़े पुत्र हरदीप के साथ घर से अपने मायके रूरा जाने के लिये अछल्दा ट्रेन पकड़ने के लिये आयीं थीं।क्रोसिंग बन्द होने के कारण उनके पुत्र ने बाईक से क्रासिंग के पास उतार दिया ओर चला गया ।

यह भी देखें : दो सप्ताह और चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान

महिला अपने पति के साथ रेलवे लाईन पार कर रहीं थी तभी अप लाइन पर 12315 अनन्या एक्सप्रेस आ गयी जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयीं जिससे उनका एक पैर कट गया मौके पर आरपीएफ के कर्मचारियों ने गम्भीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा पर ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया l

Exit mobile version