Tejas khabar

फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

फंदे पर लटकता मिला महिला का शव

औरैया। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला बिजा में महिला का शव फंदे पर लटकता देख परिजनो में चीख पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला बिजा निवासी इंद्रपाल यादव की पत्नी दिव्या बीती रात घर के अंदर अपने पांच माह के बच्चे के साथ सो रही थी। पति इंद्रपाल घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब इंद्रपाल जगा और दरवाजा खुलवाने के लिए कुंडी खटखटाई । लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इंद्रपाल ने हाथ डालकर किसी तरह कुंडी खोली तो दिव्या का शव फंदे पर लटकते मिला। इंद्रपाल के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इंद्रपाल के घर की ओर दौड़े।

यह भी देखें : संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इंद्रपाल ने घटना की सूचना ककोर चौकी क्षेत्र के दहगांव निवासी अपने ससुर श्रीप्रकाश को दी। मायके वालों ने अपनी पुत्री दिव्या की हत्या किए जाने की सूचना ऐरवा कटरा पुलिस को दी। दिव्या के पिता श्रीप्रकाश ने बताया कि दिव्या की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुई थी। दिव्या के पांच माह का लड़का था। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सीओ महेंद्र प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार पीयूष कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के आधार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : शिक्षा को लेकर उच्च शिक्षा आयोग उप्र के उपाध्यक्ष ने किया जागरूक

Exit mobile version