Tejas khabar

शिक्षा को लेकर उच्च शिक्षा आयोग उप्र के उपाध्यक्ष ने किया जागरूक

शिक्षा को लेकर उच्च शिक्षा आयोग  उप्र के उपाध्यक्ष ने किया जागरूक

शिक्षा को लेकर उच्च शिक्षा आयोग उप्र के उपाध्यक्ष ने किया जागरूक

औरैया। रविवार को पं0 के०के०अवस्थी महाविद्यालय औरैया मे प्रथम आगमन पर उच्च शिक्षा आयोग उ०प्र० के उपाध्यक्ष डा०मुकुल् चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने शिक्षा को लेकर जागरूक किया। इस मोके पर श्री राम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष, डा० नरेन्द्र त्रिपाठी रेलवे बोर्ड सदस्य, कौशल राजपूत जिला महामंत्री,पं० के०के० अवस्थी महाविद्यालय भरतपुर, औरैया के प्रवंधक वेदप्रकाश अवस्थी, ध्रुव यादव, उत्कर्ष अवस्थी, प्रशांत द्विवेदी, राहुल तिवारी, अभिनय अवस्थी, राजीव अवस्थी, त्रिलोक अवस्थी, जसवंत निषाद, दिवाकर दुबे, राजकुमार दुबे, मधुर अग्निहोत्री सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे। श्री चतुर्वेदी औरैया के निवासी है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर मंडल कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न

वह आरएसएस के प्रचारक और फिर बीजेपी के संगठन मंत्री के रूप मे आगरा और लखनऊ मे तथा बंगाल मे पार्टी को मजबूती देने मे लगे है। उनका रविवार को जिले में आते ही सांध्य अवस्थी, बॉबी शुक्ला के आवास पर व गुलाब सिंह महाविद्यालय में ,उसके बाद छुन्ना मिश्रा टेंट हॉउस,संस्कृत पाठशाला ,ज्ञानेंद्र दुबे अजीतमल में स्वागत किया गया। बाद में पैतृक गांव रौतियापुर मे स्वजनो से मुलाकात करने के उपरांत कन्नौज होते हुए लखनऊ को प्रस्थान कर जायेगे।

यह भी देखें : फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव

Exit mobile version