Home » फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

by
फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना में गुरुवार को कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसराना क्षेत्र के गांव हरदासपुर जमालीपुर निवासी राजेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी अवनीश देवी (40) और बच्चे विवेक को दवा दिलाने फिरोजाबाद गया था। दवा दिलाने के बाद दंपत्ति बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला कोठी के समीप पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने बाइक में कट मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी मिहला अवनीश देवी सड़क पर गिर पड़ीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश और विवेक मामूली रूप से घायल हो गये।

यह भी देखें : वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

स्वजनों ने शव को हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। काफी देर तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी, थाना शिकोहाबाद, जसराना, मक्खनपुर और खैरगढ़ का फोर्स भी पहुंच गया। लगभग 30 मिनट तक हाईवे जाम रहा। पुलिस ने जाम को दूसरे साइड से वाहनों को डाइवर्ट करके निकालना शुरू कर दिया। बाद में काफी समझाने के बाद स्वजनों ने शव को उठने दिया। भागे हुए कंटेनर को पकड़ने के लिए रेंज स्कीम लागू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News