Site icon Tejas khabar

फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबाद में हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना में गुरुवार को कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसराना क्षेत्र के गांव हरदासपुर जमालीपुर निवासी राजेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी अवनीश देवी (40) और बच्चे विवेक को दवा दिलाने फिरोजाबाद गया था। दवा दिलाने के बाद दंपत्ति बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला कोठी के समीप पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने बाइक में कट मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी मिहला अवनीश देवी सड़क पर गिर पड़ीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश और विवेक मामूली रूप से घायल हो गये।

यह भी देखें : वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

स्वजनों ने शव को हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। काफी देर तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी, थाना शिकोहाबाद, जसराना, मक्खनपुर और खैरगढ़ का फोर्स भी पहुंच गया। लगभग 30 मिनट तक हाईवे जाम रहा। पुलिस ने जाम को दूसरे साइड से वाहनों को डाइवर्ट करके निकालना शुरू कर दिया। बाद में काफी समझाने के बाद स्वजनों ने शव को उठने दिया। भागे हुए कंटेनर को पकड़ने के लिए रेंज स्कीम लागू कर दी है।

Exit mobile version