बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने दो बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह ने बताया कि देर शाम दादौं घाट निवासी राकेश की पत्नी मट्टू देवी (27) पति से हुए विवाद के बाद अपने दो बच्चों काजल (5) और दीपक (3) को लेकर लेकर यमुना नदी में कूद गई।
यह भी देखें : किशोरों के उम्र निर्धारण में पक्षकारों पर निर्भर न रहे बोर्ड: उच्च न्यायालय
घटना की सूचना पर तत्काल मौके में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मां सहित दोनों बच्चों को यमुना नदी से बाहर निकाला और तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन भेजा गया जहां तीनो को मृत घोषित किया गया।