परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
औरैया। दिबियापुर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला की 3 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । इस संबंध में फफूंद थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला रश्मि उम्र 30 वर्ष पत्नी अनुराग निवासी सेऊपुर दिबियापुर स्थित एक अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची थी। जहां पर सफल प्रसव होने के उपरांत 3 दिन बाद महिला की मौत हो गई। वहीं प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल ने मेमो के जरिए पुलिस को सूचित किया।इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उपनिरीक्षक के अनुसार परिजन अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है। अगर लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।