सहार (औरैया)। सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भंडरिया में बिजली के पोल में लगे तार में करंट आने से महिला की मौत हो गई। मृतिका गुड्डी देवी पत्नी देशराज वर्मा सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी बिजली के खंबे के पास जैसे ही पहुंची तो बिजली के खंभे में लगाए तार में करंट प्रवाहित था महिला का बायां कंधा उसकी चपेट में आ गया।करंट की चपेट में आने से महिला गिर गई। आनन-फानन परिवारीजनों ने महिला को उठाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : फफूंद स्टेशन पर अनशन पर बैठे मां बेटे को पुलिस ने उठाया
इसके बाद महिला के शव को गांव ले गए। सहार थाने को इसकी जानकारी दी सहार थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज मयफोर्स मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के एक पुत्र और एक पुत्री है, पुत्री की शादी हो गई है। महिला का पति देशराज किसान है और अपना जीवन यापन खेती करके चलाता है।