50
अजीतमल,औरैया। कोतवाली क्षेत्र के एक गॉव में एक महिला को उस समय करेंट लग गया जब वह घर से वाहर आ रही थी तभी गेट मे आ रहे करेंट की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर में सुरेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते है तथा मजदूरी कर अपना परिवार पालते है सोमवार की सुबह जब वह मजदूरी पर गये थे तभी उनकी पत्नी देवकी उम्र 40 वर्ष किसी कार्य से घर के वाहर आयी और वाहर लगे गेट को पकड़ कर निकलने लगी तभी गेट मे आ रहे करेंट की चपेट में आ गयी |
आस पास के लोगो ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर जब तक परिजन पहुचे तब तक उनकी मृत्यु हो गयी। महिला की मृत्यु पर घर मे कोहराम मच गया पुत्री संजना, प्रिया, एवं पुत्र कमलेश, कार्तिक का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनो की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राज नकुमार सिंह ने बताया कि करेंट से महिला की मृत्यु हुई है परिजनो की ओर से दी गयी सूचना पर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।