औरैया। जिले के औरैया सदर क्षेत्र में शनिवार को बाइक से पुत्र के साथ मायके से ससुराल जा रही महिला के ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ददर्नाक मौत हो गई।
यह भी देखें : औरैया में 30 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीज 1119
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे थाना क्षेत्र के गांव मलगवां निवासी अवधेश कुमारी (45) अपने पुत्र कल्लू के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके चमरौआ से ससुराल मलगवां जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र में जनेतपुर-सुरान रोड पर पहुंची थी, तभी औरैया की तरफ से तेज गति से राशन लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिरी, तभी ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गया। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
यह भी देखें : ऑनलाइन सोलो सांग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
घटना की जानकारी होते ही इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के बाद भीड़ के जमा हो जाने से लगभग एक घंटे तक जनेतपुर-सुरान रोड पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि ट्रैक्टर बाइक के निकलने के दौरान अचानक से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई, तभी गुजर रहे ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराए जाने को तहरीर दी गई है। जिस पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें : इटावा में 18 बंदी और संक्रमण की चपेट में, लगातार बढ़ रही संख्या