Site icon Tejas khabar

सर पर ईट लगने से महिला की मौत

सर पर ईट लगने से महिला की मौत

सर पर ईट लगने से महिला की मौत

सहार (औरैया )। सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुर्वा रावत में एक मकान निर्माणाधीन है । मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अनुपम पत्नी महावीर अपने मकान के अन्दर सुबह खाना बनाने के लिये बैठी थी सब्जी आटा रख कर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी मकान की दीवाल के ऊपर से चार पाँच बंदर निकले दीवाल में बने मोकले से ईंटें महिला की सर पर गिरी आकर जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी परिवारीजन महिला को प्राइवेट अस्पताल में ले गए |

यह भी देखें : जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरूंगा: ठाकुर

वहाँ से डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल भेज दिया सरकारी अस्पताल पुर्वा तरा सहार में डॉक्टरों ने अनुपम को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद महिला को घर ले जाया गया परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो ग़या पति महावीर ने बताया कि मेंरी शादी 2004 मे याकूबपुर से अनुपम के साथ हुई थी मेरे दो लडके हैं विकास उम्र 18 विशाल उम्र 15 पति महावीर गुडगाँव में रहकर सब्जी का काम करता उसका परिवार उसी के साथ रहता है गाँव में मिली हिस्से की जमीन पर पक्का मकान बनवा रहा थे अचानक से यह हादसा हो गया जिसके बाद सहार थाना प्रभारी कालीचरण मौके पर पहुँचे और परिजनों से बात की परिजनों का कहना है कि हम पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।

Exit mobile version