Site icon Tejas khabar

जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरूंगा: ठाकुर

जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरूंगा: ठाकुर

जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरूंगा: ठाकुर

जौनपुर। आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जतायी है। श्री ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा “ मेरी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में भागीदारी करने जा रही है, मैं भी चुनाव लड़ लड़ूंगा, जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मैदान में उतरूंगा।”

यह भी देखें : आसपास सफाई रखें तो मिलेगी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा – सीएमओ

उन्होने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि राज्यपोषित माफिया पुलिस कस्टडी में व न्यायालय में हत्या कर रहे है, साथ ही हाफ एनकाउण्टर के नाम पर पैर में गोली मार रहे है, हर तरफ आजराकता का माहौल है। श्री ठाकुर ने कहा कि जिले में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर सड़के खोद दी गयी है हालत बहुत खराब है। मै इसके खिलाफ आन्दोलन करने जा रहा हूं।

Exit mobile version