फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी टीम ने मादक पदार्थों में चरस व गाजा की बिक्री करने वाली एक महिला एवं उसके साथी समेत कुल दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने की कार्रवाई की ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इन पकड़े गए मादक पदार्थ विक्रेताओं के कब्जे से 01 किलो 10 ग्राम चरस व 01 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा एवं 160 गांजा की पुड़िया तथा एक कार आदि सामान बरामद किया।
यह भी देखें : सीबीएसई सहोदय ने किया जिले के मेधावियों को सम्मानित
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कादरी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह की टीम ने कल थाना क्षेत्र के मारवाड़ी गाली में छापामारी की।इस दौरान पुलिस एवं आबकारी टीम ने इसी गली की निवासिनी पप्पी गौतम पत्नी अरविंद कुमार तथा मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम खिनमिनी निवासी संतोष कुमार को मादक पदार्थों की बिक्री करते हुए धरदबोचा गया। पिछले दिनों इसी गिरफ्तार महिला द्वारा दरोगा का कैप लगाकर विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह भी देखें : बीआरसी सभागार में हुई बैठक, प्रधानाचार्यो को दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश
पुलिस ने इन दोनों गिरफ्तार मादक पदार्थ विक्रेताओं के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस व गाजा, एक कार दो टच मोबाइल आदि सामान बरामद किए गए। इन दोनों मादक पदार्थ विक्रेताओं ने पुलिस को बताया कि वे पिछले तीन-चार वर्ष से वे अवैध चरस एवं गाजा बेचने का कार्य ,अच्छे पैसे कमाने के लिए कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पप्पी गौतम पर पदार्थ से संबंधित सात मुकदमे न्यायालय में चल रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों कोआज जेल भेजने की कार्रवाई की।