दिबियापुर (औरैया)। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार शाम औरैया सीबीएसई सहोदय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सीबीएसई 2022-23 के कक्षा बारह और कक्षा दस के जिला टॉपर और विद्यालय टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपा शरण की अगुवाई में उपस्थित सभी प्राचार्यों द्वारा दीप प्रज्वलन और गेल डीएवी की छात्रा शानवी जयसवाल द्वारा गणेश वंदना नृत्य से किया गया। दीपा शरण प्राचर्या गेल डीएवी ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में स्वागत अपने उद्बोधन से किया और उपस्थित विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया।सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल की सिस्टर प्रिंसिपल रोसमी ( अध्यक्षा औरैया सहोदय) ने अपने उद्बोधन में सहोदय के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए उपस्थित सभी मेधावियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
यह भी देखें : मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं
इस अवसर पर ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल और पीबीआरपी अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए गए। डॉ सौरभ कश्यप (सचिव औरैया सहोदय) प्रिंसिपल पीबीआरपी एकेडमी ने सभी अंगांतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिले के सभी सीबीएसई विद्यालयों के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष कक्षा दस में गेल डीएवी के अद्वैत शर्मा ने जिले में सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी तरह गेल डीएवी की शैलवी अग्रवाल ने कॉमर्स में 98.6 अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में साइंस संकाय में सेंट फ्रांसिस के वंश पोरवाल ने 95.8 प्रतिशत और कला संकाय से शेमफर्ड विद्यालय के रौनक दीक्षित ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी देखें : बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह
इस अवसर पर सभी मेधावियों के परिजन विशेष रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए थे। ज्ञात हो की सीबीएसई सहोदय कॉम्प्लेक्स औरैया जिले के उन्नीस विद्यालयों का एक समूह है जो समय समय पर सामूहिक उन्नति के उद्देश्य से शैक्षणिक , सांस्कृतिक तथा खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर रैपिड ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या दीप्ति राठौर (ट्रेजरार औरैया सहोदय) , ब्राइट माइंड पब्लिक स्कूल की प्राचार्या दीपिका सिंह (उपाध्यक्षा, औरैया सहोदय) सहित बड़ी संख्या में जिले के सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। गेल डीएवी प्राचार्या दीपा शरण ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में सभी विद्यालयों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।