Home » अलग अलग हादसों में महिला सहित बालिका की मौत

अलग अलग हादसों में महिला सहित बालिका की मौत

by
अलग अलग हादसों में महिला सहित बालिका की मौत

ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार को कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में अलग अलग दो स्थानों पर हुए हादसों में एक महिला सहित एक बालिका की मौत हो गई। ग्राम पिपरई निवासी राममिलन की तीन वर्षीय पुत्री ऋषिका अपने परिजनों के साथ खेत पर गई थी, जब परिजन खेत में काम कर रहे थे, तब ऋषिका खेत पर घूमने लगी, तभी वह खेत के पास स्थित एक गहरे नाले में गिर गई, जब परिजनों ने उसे देखा तो वह खेत पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह नाले के पानी में बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी उसे उपचार हेतु उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : विधायक के पति का दस हजार रुपये महीने का बना आय प्रमाण पत्र

वहीं दूसरी ओर ग्राम थाना निवासी श्रीमती गिरजा बाई (75) पत्नी गोरेलाल निवासी राखपंचमपुर अपने भतीजे के साथ बाइक द्वारा कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम थाना वापिस आ रही थी, वह गुलेंदा के समीप पहुंची ही थी कि बाइक पर बैठी गिरजा बाई अनियंत्रित होकर बाईक से गिर गई व गम्भीर रूप से घायल हो गईं। वहां पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट लाया गया, जहां पर परीक्षोपरान्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News