IPL 2020: करो और मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को जीतने के बाद जहां पॉइंट टेबल में इजाफा किया है वही अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है। टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी की टीम की ये तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने हैदराबाद को 168 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन डेविड वॉर्नर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया उन्होंने मात्र 10 गेंद में 25 रन का योगदान अपनी टीम को दिया जो कि बेहद अहम साबित हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में जॉनी बेयरस्टो का अहम विकेट भी लिया।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने मात्र 168 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मैदान काफी बड़ा था इस वजह से 168 रन मैदान के लिहाज से काफी था। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में सात गेंदबाजों के साथ उतरी थी। महेंद्र सिंह धोनी का फैसला सही साबित हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को जीत लिया।
हैदराबाद के लिए केन विलियनसन 39 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। कर्ण शर्मा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच लिया। जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड वॉर्नर 13 गेंद पर 9 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। मनीष पांडे (4) को ड्वेन ब्रावो ने रनआउट कर दिया। प्रियम गर्ग (16) को कर्ण शर्मा ने आउट किया। विजय शंकर (12) को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया। हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 39 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही हैदराबाद की उम्मीदें भी टूट गई।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के इस आईपीएल सीजन में 6 पॉइंट है क्योंकि दोनों ने ही तीन तीन मैच जीते हैं। इसी के साथ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस चौक पर बनी हुई है तो ही दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने कब्जा जमाया हुआ है। आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला। जाएगा काफी शानदार होने वाला है यह मुकाबला