तेजस ख़बर

ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में की चेकिंग

ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में की चेकिंग

ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में की चेकिंग

मैनपुरी । प्रदेश में हुई हिंसा के बाद मैनपुरी में शासन के निर्देश पर शहर कोतवाली क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र की निगरानी करने का काम किया गया और एक विशेष चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग की गई। प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। प्रशासन किसी भी तरीके की कोई चूक नहीं होने देना चाहता। इसी कड़ी में मैनपुरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के साथ कोतवाली पुलिस की ओर से नगर में जहां पैदल गस्त किया गया वहीं अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से चेकिंग की गई ।

यह भी देखें : मैनपुरी में सैकड़ो मृतकों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

अन्य जनपदों से सूचना के आधार पर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गई। ड्रोन कैमरे की निगरानी ना सिर्फ बाजार में की जा रही है बल्कि बाजार में बने भवनों की छतों पर रखे सामान को भी ड्रोन कैमरे में कैद किया गया साथ ही शहर में बनी मस्जिदों की छतों को भी चेक किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई पूरे नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से विशेष रुप से चेकिंग की गई।

Exit mobile version