उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में मृत्यु दर 1.6% हुआ
प्रदेश में संक्रमित मामलों में से 2335 लोगों की हुई है मृत्यु
लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर सीएम ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के 01 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। लगभग 36 लाख टेस्ट्स के साथ उत्तर प्रदेश के देश में कोविड-19 की सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से क्रियाशील रखा जाए। सभी आवश्यक मेडिकल उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों के बेड बढ़ाए जाएं। जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर तथा बरेली में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद बरेली में 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शीघ्र क्रियाशील किया जाए।
यह भी देखें…अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया
कोविड मरीजों का त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित रोगी की स्थिति को देखते हुए उसका इलाज एल-1, एल-2 अथवा एल-3 कोविड चिकित्सालय में किया जाए। सीएम ने लखनऊ के SGPGI में HDU के 20 बेड हैं, इसमें 20 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है। SGPGI में ICU के 68 बेड हैं, इसमें 12 बेड बढ़ाने का निर्देश है। KGMU में HDU के 26 बेड हैं, इसमें आज 14 बेड और 11 बेड 18 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश है।
यह भी देखें…डीएम ने बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 96,106 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 35,98,210 टेस्ट किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है। कल 5 सैंपल के 2492 पूल लगाए गए जिसमें से 424 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 113 पूल लगाए गए जिसमें से 15 में पॉजिटिविटी देखी गई। उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में मृत्यु दर 1.6% हो गया है। अब तक प्रदेश में संक्रमित मामलों में से 2335 लोगों की मृत्यु हुई है। अब तक सर्विलांस से 56215 इलाकों में 1,72,34,446 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,67,39,334 लोग रहते हैं।
यह भी देखें…यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-21 मार्च-अप्रैल में, एकेडमिक कैलेंडर जारी
KGMU में ICU के अभी 60 बेड हैं, अब इसे 320 बेड के अस्पताल में बदलने का निर्णय लिया है, इसी महीने इन 320 बेड के कोविड अस्पताल को चलाते हुए 100 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी।