Home » पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल

पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल

by
पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल
पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल

नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के साथ एक फ्रेम में नजर आने के लिए काफी बेताब रहते हैं। मौका मिलते ही ये अपने फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाकर उस पल को हमेशा के लिए संजोकर रखते हैं। हालांकि कई बार कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिनसे उन्हें अपने पसंदीदा स्टार की नाराजगी और बाद में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेने की डिमांड कर दी। हाल ही में पूजा जिम के बाहर स्पॉट हुईं। उन्हें देखते ही पैपराजी की भीड़ लग गई। पूजा ने भी किसी को निराश न करते हुए कैमरे के सामने पोज दिया और फिर वापसी के लिए अपनी कार की ओर जाने लगीं।

यह भी देखें : भारत सरकार वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की तैयारी में, जल्द ला सकती है बिल

तभी एक शख्स सेल्फी लेने के लिए पूजा से गुजारिश करता है। एक-दो सेल्फी लेने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह पूजा के पीछे-पीछे उनकी कार तक जाने लगता है। इस दौरान फोटोग्राफर्स भी उस पर खूब चिल्लाते हैं। लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनता। खुद पूजा भी बाद में उसके साथ सेल्फी लेने से मना करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त वायरल है, जिसे फोटोग्राफर वायरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए हैं जैसे कि ये तो पीछे ही पड़ गया, ब्यूटी मोड ऑन करना भूल गया, फोन की पिक्चर क्वॉलिटी खराब होगी वगैरह।

क्रेडिट-वायरल भियानी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News