- पिछले साल अप्रैल में हुई थी शादी, दिसंबर में बच्चे को जन्म दिया था
- मायके वालों ने बच्चे का हवाला दिया फिर भी ससुराली जन युवती को रखने के लिए तैयार नहीं हुए
- फोन पर ससुराली जन दे रहे थे धमकी, परेशान होकर किया सुसाइड का फैसला
औरैया। एक नवविवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए ससुराली जनों ने घर से निकाल दिया। इससे क्षुब्ध होकर नव विवाहिता ने अपने मायके में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, गंभीर हालत में युवती को सैफई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। युवती की पिछले साल ही शादी हुई थी।
यह भी देखें : जमीन में इनवेस्टमेंट के नाम पर 67 लाख से अधिक ठगने वाले तीन ठग लखनऊ से गिरफ्तार
औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के कस्बा सेंगनपुर निवासी अनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक चारू निगम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसने बेटी की शादी 23 अप्रैल 2022 को इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र जाफरपुरा निवासी गुलाब सिंह साथ की थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग को लेकर पति गुलाब सिंह, सास ऊषा देवी, ससुर महावीर, देवर रंजीत व रवि बेटी को परेशान करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
यह भी देखें : दिल का मेल: औरैया में खुशनुमा ने हिंदू रीत रिवाज के साथ अमन से रचाई शादी, विधायक ने दिया आशीर्वाद
नौ दिसंबर 2022 को बेटी ने सीएचसी अयाना में बच्चे को जन्म दिया। बच्चा होने के बाद बेटी को अपनाने की बात पर ससुरालीजनों ने इंकार कर दिया। बीती 10 फरवरी को उपरोक्त आरोपी उसके घर आए और बेटी से जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा ले गए। जिसपर बेटी ने चार मार्च को कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे नाराज ससुरालीजनों ने बेटी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे क्षुब्ध होकर बेटी ने पांच मार्च की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
यह भी देखें : 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर 12 घंटे में खोज निकाला अपहृत मासूम, चाचा ने ही रची थी अपहरण की साजिश वारदात के लिए छत्तीसगढ़ में फोन लूटा था
चीखने पर आए पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में उसने अयाना थाने में तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।