औरैया | अयाना कस्बा निवासी मंजू शिवहरे ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2015 को अयाना कस्बा निवासी अनुज गुप्ता के साथ हुई थी। 19 अगस्त 2023 को पंजाब स्थित निजी कंपनी में काम के दौरान उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद से ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि ससुरालीजन उसपर देवर संग शादी करने का दबाव बनाने लगे। इसकी जानकारी पर 14 अक्तूबर को पिता राजेंद्र शिवहरे निवासी मदारीपुर थाना कुठौंद जालौन उसे लेने के लिए आए।
यह भी देखें : दिबियापुर नगर में एसपी ने पैदल गस्त कर किया संवाद
इस पर ससुरालीजन उसे बेटों वंश 03 व कौशल 01 को साथ नहीं ले जाने दे रहे थे। काफी विवाद के बाद आरोपियों ने उसे सिर्फ छोटे बेटे को अपने साथ ले जाने दिया। बड़े बेटे को अपने जबरन अपने पास रख लिया। मामले में उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार ने कस्बे में जाकर जांच-पड़ताल कर ससुरालीजनों से बच्चा लेकर उसकी मां को सुपुर्द किया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि ससुरालीजनों द्वारा बच्चा न दिए जाने की शिकायत मिली थी। इसपर मौके पुलिस टीम भेजकर बच्चे को मां की सुपुर्दगी में दिलवाया गया है।