अजीतमल। मंगलवार को कस्बे के एक होटल पर पूर्व छात्रों ने एक मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया। मिलन समारोह मे छात्रों ने पुराने दिनों को याद दिया और जमकर मौज मस्ती भी की। मंगलवार को बाबरपुर कस्बे में हाईवे के किनारे स्थित होटल सुंदरम पर बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज से वर्ष 2007 में दसवीं पास करने वाले छात्रों ने मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे अलग अलग जनपदों में नौकरी और बिजनेस कर रहे युवाओं ने हिस्सा लिया। सत्रह साल बाद एक दूसरे से मिलकर दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
यह भी देखें : जॉइंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेलियों ने विशाल कन्या भोज का किया आयोजन
समागम में किसी ने कॉलेज के दिनों में शिक्षको से जुड़े अनुभव साझा किए तो किसी ने दोस्तो के साथ बीते खुशनुमा दिनों को याद किया। कार्यक्रम संयोजक अभय कुमार सिंह , अनुज पाल और गौरव कुमार ने बताया कि इस आयोजक में देश के विभिन्न हिस्सों में बिजनेस कर रहे और प्रशासनिक सेवा दे रहे दोस्त शामिल हुए।
यह भी देखें : अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन
दोस्तो ने बीते दिनों को याद करते हुए एक दूसरे की खूबी, शरारते आदि बाते की। इस मौके पर नितेंद्र बाबू, राम जी उपाध्याय, विनय तिवारी , चंद्र प्रकाश गुर्जर, दीपेश सागर , हरवेंद्र सेंगर, शाहनवाज , शैलेंद्र चौधरी , अजेंद्र गौतम, प्रवेंद्र शर्मा, अजय विक्रम, अभिलाख दुबे, सद्दाम हुसैन, अभय कुमार सिंह, अनुज पाल, दुर्गेश राजपूत, गौरव कुमार , कुलदीप परिहार आदि लोग शामिल हुए।