Site icon Tejas khabar

जॉइंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेलियों ने विशाल कन्या भोज का किया आयोजन

जॉइंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेलियों ने विशाल कन्या भोज का किया आयोजन

जॉइंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेलियों ने विशाल कन्या भोज का किया आयोजन

दिबियापुर। जॉइंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेलियों ने चैत्र माह की नवरात्रि की सप्तमी पर ग्रुप की कोऑर्डिनेटर पूनम पुरवार के मिडिल स्कूल में विशाल कन्या भोज का आयोजन किया। स्कूल में जितने भी बच्चे थे सभी ने भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों को उपहार स्वरूप में भिन्न-भिन्न वस्तुएं दी ।

यह भी देखें : मैनपुरी यादवो को लुभाने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले राम मंदिर तो बन गया अब राधे-राधे का मुद्दा है

उसके बाद सभी सहेलियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संध्या अवस्थी ,फेडरेशन ऑफिसर रेनू सिंह , डी ओ ए डॉक्टर सपना गुप्ता, डीओ एफ रोली गुप्ता, संरक्षक बीना गुप्ता, अर्चना पोरवाल, सुनीता त्रिपाठी, पूनम , पुष्प लता वर्मा एवम स्कूल के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा |

Exit mobile version