Home » अगले साल तक हर गांव में बनवाई जाए पानी की टंकी

अगले साल तक हर गांव में बनवाई जाए पानी की टंकी

by
अगले साल तक हर गांव में बनवाई जाए पानी की टंकी
  • सांसद रामशंकर कठेरिया ने चौपाल लगाकर बीहड़ क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी
  • भीखेपुर जूहीखा मार्ग को समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बनवाया जाए

औरैया। विकास खंड औरैया के ग्राम सेंगनपुर में आयोजित चौपाल में सांसद प्रो डाक्टर राम शंकर कठेरिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिन समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया गया है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाना संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है।

यह भी देखें : कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत

अगर किन्हीं कारणों से पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तो मुझे अवगत कराएं। हर हाल में पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि भीखेपुर से जुहीखा मार्ग को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन कार्ड की शिकायत को लेकर मौके पर जाकर जांच कर राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में अभी तक पानी की टंकी नहीं बनाई गई है ऐसे ग्रामों में जगह देखकर 2024 तक पानी की टंकी बनवाई जाए जिससे जल्द से जल्द हर घर में नल से जल की व्यवस्था की जा सके।

यह भी देखें : महिला से गैंगरेप,पुजारी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां शौचालय अभी तक नहीं बनवाए गए हैं वहां जांच कराकर शौचालय बनवाए जाएं । प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में नल खराब की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जिन कच्ची सड़कों पर जलभराव की समस्या हो रही है

यह भी देखें : इटावा में बदमाशों का तांडव, महिला की हत्या

उन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ट्रांसफार्मर खराब एवं लाइट की समस्या आ रही है तो वह तत्काल ठीक कराई जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाए और योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए जिससे लोग योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News