औरैया। थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा वांछित/वारंटियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को वाद सं0 164/23 व 528/23 धारा 125(3) सीआरपीसी न्यायालय जिला जज / प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय औरैया से सम्बन्धित अभियुक्त रजनीश कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम पूठा थाना अजीतमल को उनके मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया ।
यह भी देखें : टैक्सधारकों के पैसे से मिलता है गरीब को राशन : मायावती
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था परन्तु अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष नियत तिथि में उपस्थित नहीं हुआ। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 प्रवीण कुमार,हे0का0 रामभरत,का0 मदनलाल है।