Site icon Tejas khabar

टैक्सधारकों के पैसे से मिलता है गरीब को राशन : मायावती

टैक्सधारकों के पैसे से मिलता है गरीब को राशन : मायावती

टैक्सधारकों के पैसे से मिलता है गरीब को राशन : मायावती

सुल्तानपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी जेब से लोगों को राशन नहीं दे रही है बल्कि जनता अपने टैक्स के पैसे से ही गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी उदराज वर्मा के लिए जनसभा करने पहुंची मायावती ने साफ तौर पर लोगों को भाजपा के बहकावे में ना आने की लोगों से अपील की। मोतीगंज में हुई इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग आये।

Exit mobile version