Tejas khabar

विभिन्न थाना क्षेत्र से वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्र से वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। सोमवार को थाना कुदरकोट के उ0नि सुखराम सिंह ने वारंटी अभियुक्त शैलेश कुमार उर्फ पिंटू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी वैवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 366 आईपीसी में संबंधित थाना कुदरकोट जनपद औरैया में वारंटी था।
कोतवाली औरैया के उ0नि0 भागीरथ सिंह ने वाछित अभियुक्त फईम पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी हातिमसराय थाना नकाशा जनपद संभल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

यह भी देखें : लखनऊ में पांच साल्वर गिरफ्तार

अभियुक्त धारा 307 भादवि0, 3/4/5 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(1) घ पशु क्रूरता अधि0में वाछित था । थाना अजीतमल के प्र0नि0 मुकेश बाबू चौहान ने वाछित अभियुक्त गोपाल पाल उर्फ शिवराज किशोर पुत्र जन्टर बाबू पाल निवासी भड्डा रोड बाबरपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 302/34 भादवि0में वाछित था ।

Exit mobile version