Site icon Tejas khabar

लखनऊ में पांच साल्वर गिरफ्तार

लखनऊ में पांच साल्वर गिरफ्तार

लखनऊ में पांच साल्वर गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में रविवार को अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा दे रहे पांच साल्वर लखनऊ के अलग-अलग परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार किये गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ और आगरा के कुल 78 परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा होनी थी।

यह भी देखें : भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी

इस दौरान सूचना मिलने पर एनडब्लूपी इण्टर कालेज चिनहट, न्यू-वे-ग्रीन पब्लिक इण्टर कालेज, सेक्टर जे जानकीपुरम,महामना मालवीय विद्या मन्दिर विवेक खण्ड, गोमतीनगर,आदर्श पब्लिक इण्टर कालेज, आशियाना और ट्रिनिटी एकेडमी, कल्याणपुर में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version