औरैया। कोतवाली औरैया के उ0नि0 अरूण कुमार द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त रईस पुत्र समसू निवासी कस्बा खानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 392/411 IPC में वांछित था अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु का एक मंगलसूत्र बरामद हुआ। उ0नि0 तन्मय चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त रेनू पुत्र राम लखन दुबे निवासी मोहल्ला बनारसीदास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 364 आईपीसी में वारंटी था।
उ0नि0 राजेश सिह चौबे द्वारा वारंटी अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी जैतपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 147/148/149/336/354/353/427/504/505/171 आईपीसी में वारंटी था। उ0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी वारंटी अभियुक्त सावे आलम पुत्र मुस्तकीम खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
यह भी देखें : औरैया में बदमाशों ने जिलाधिकारी के ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा
अभियुक्त धारा 307/353 IPC व ¾ खनन अधि0 व 11 मोटर परिवहन अधि0 में वारंटी था। उ0नि0 दिनेश शर्मा द्वारा वारंटी अभियुक्त राकेश शुक्ला पुत्र प्रेम नारायण निवासी चुरुली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 498/323/225/354/504/506 आईपीसी में वारंटी था। थाना अजीतमल के उ0नि0 राजेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त लालू यादव पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम सिंहपुर थाना अयाना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 354/323 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट में वांछित था। उधर जनपद औरैया पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के तहत 21 व्यक्तियों का चालान किया।
यह भी देखें : पानी टंकी निर्माण कर रहे कर्मियों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई
नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
सहायल- उ0नि0 ग्रीस चंद द्वारा अभियुक्त संजय बाबू राजपूत पुत्र तुलाराम निवासी पुरवा भग्गा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद हुई ।