औरैया। कोतवाली औरैया के उ0नि0 नरेन्द्र कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त राम जी पुत्र सुभाष बाबू निवासी बिजौली थाना बकेवर जनपद इटावा को संबंधित धारा 147/307/325 भादवि मे वाछिंत था। कोतवाली बिधूना के उ0नि0 हेमन्त कुमार द्वारा गस्त के दौरान वारंटी अभियुक्त सन्तोष पुत्र उमेश निवासी दिबियापुर कस्वा व थाना विधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
यह भी देखें : मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान
अभियुक्त संबंधित धारा 135 विघुत अधिनियम मे वारंटी था। थाना फफूँद के उ0नि0 सुरेश चंद्र द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त भूरे पुत्र मुन्नालाल निवासी पड़ींइन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी देखें : मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगो को पत्रक वितरित कर किया गया जागरूक
अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद हुई । उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 8 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।