Tejas khabar

मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान

मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान

मकान कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े पुलिस ने ,10 महिलाओ समेत 12 लोगो का किया चालान

कंचौसी। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे के पास राजेवशरी पत्नी हाकिम सिंह निवासी ढिकियापुर रोड कंचौसी व दूसरे पक्ष अनिल पुत्र थान सिंह निवासी मोहम्दाबाद औरैया के बीच शुक्रवार को मकान पर कब्जा लेकर दोनो पक्षों की महिलाओं में के बीचविवाद हो गया,आसपास के लोगो से जानकारी करने पर चंद्रिका प्रसाद ने इस जगह का तीन लोगों को बैनामा किया था,चन्द्रिका ने अनिल व राजेवशरी को जमीन का बैनामा किया था ,जिस पर कई वर्षों से राजेवशरी अपने परिवार सहित मकान पर निवास कर रही है।

यह भी देखें : एसडीएम, सीओ ने थाने में की पीस कमेटी की बैठक

जानकारी पर पहुंची चौकी ने दोनों पक्षों का समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख चौकी इंचार्ज ने इसकी थाना दिबियापुर को दी।थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर दस महिलाओं सहित दो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया।थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया मकान को लेकर हुए विवाद में दस महिलाओं सहित दो पुरुषों का शांतिभंग में चालान किया गया है औऱ दो मौके पर मिले दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है।

यह भी देखें : उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

Exit mobile version