फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा। इसके लिए सातनपुर आलू मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवाना करने की जिले के अधिकारियो ने क़बायत शुरू कर दी इसके लिए सातनपुर आलू मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानी का कार्य डीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी पोलिंग पार्टियों को रबाना किया गया। इन पोलिंग पार्टियों के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस को रवाना किया गया है। गर्मी के कारण कार्मिकों को भारी दिक्कतों का सामना कर्रना पड़ा है।
यह भी देखें : यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म
जिले में 13 तारीख को होने बाले मतदान सुरक्षा की भी चाक चौबंद ब्यबस्था की गयी है जिसको लेकर जिले के बाहर से 318 उपनिरीक्षक 3116 पुलिस के सिपाही 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है बही जिले की पुलिस में 200 निरीक्षक 893 सिपाही 461 होमगार्ड के जवान लगाए जा रहे है जिले की लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 बिधानसभा फर्रुखाबाद सदर भोजपुर कायमगंज अमृतपुर समेत अलीगंज में 1400 मतदान केन्द्रो में 1922 मतदेय स्थल बामनाये गए है बही फर्रुखाबाद लोकसभा में कुल मतदाता 1713583 है जिसमे 924240 पुरुष व् 789298 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे