फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक वॉल्बो बस अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें बस चालक की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हो गए। दुर्घटना एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर क्षेत्र में हुई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
यह भी देखें : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
बस में सवार चेतनराम पुत्र उमाराम निवासी नागौर राजस्थान , सूरज पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी सेंगरई थाना सेंगरई हनुमानगढ़, संजीव मौर्य पुत्र शिवपूजन मौर्य निवासी बेहटा थाना सहसपुर जिला गाजीपुर सहित सात घायल हो गए जबकि चालक धनपाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।