Tejas khabar

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को समस्या का निराकरण करने के लिए किया निर्देशित

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सहार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके।

इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। इस दौरान उक्त द्वय अधिकारियों द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाने परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं बाउंड्रीवॉल बनाए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

डीएम,एसपी ने सहार थाने का किया निरीक्षण

औरैया। शनिवार को जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम व उप जिलाधिकारी बिधूना निशान्त तिवारी, क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार द्वारा थाना सहार में उपस्थित होकर थाना समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद थाना सहार का निरीक्षण किया गया। इस इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष सहार समेत सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version