दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा दिबियापुर प्रीमियर लीग दूसरे संस्करण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर मैच का किया शुभारंभ
दिबियापुर ( औरैया)। दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा दिबियापुर प्रीमियर लीग दूसरे संस्करण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ओरैया कमल सिंह दोहरे व समाजसेवी गुरु नारायण अग्रवाल ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। खिलाडियों का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा तथा ज़िला पंचायत सदस्य अंबुज सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन मैच डिटेक् वॉरियर्स तथा विजन इलेविन के मध्य हुआ जिसमे विजन इलेविन ने डिटेक् वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। विजन इलेविन के कप्तान त्रिदेव ने टॉस जीतकर डिटेक् वॉरियर्स के कप्तान शिवम मामू को बेटिंग करने का न्यौता दिया। डिटेक् वॉरियर्स ने 14 ओवर मे 132 रन पर आल आउट हो गयी।
यह भी देखें : छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
डीटेक् वॉरियर्स की ओर से विवेक कुमार ने 25 गेंदों मे 33 रन बनाये जिसमे शानदार 4 छक्के लगाए। विजन इलेविन की ओर से मोहम्मद् आरब ने 38 रन देकर 4 विकेट तथा जीशान अली ने 3 ओवर मे 13 रन देकर 3 विकेट लिए। विजन इलेविन की ओर से गोलू पोरवाल ने 19 गेंदों मे 42 रनो की अतिशी पारी खेली। आयोजन को संतोष कुमार, देवेंद्र यादव, दीपक चक, देवेश सावित्री देवी राजपूत, अमित शुक्ला, अक्षय शुक्ला, पुनीत दीक्षित, सौरभ खन्ना, राहुल यादव,प्रवीण कुमार, अमित पांडे, अभिषेक रॉयल, अरुण, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अमन राजपूत, अंकित, आकाश यादव ने अंतिम रूप दिया। सोमवार की सुबह 9.45 पर रशियन फाइटर बनाम दिबियापुर सुपर पॉवर तथा 12.45 पर दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर् बनाम फफूँद मायटी लायंस के मध्य खेला जायेगा।