दिबियापुर। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विद्यालय व छात्रों से संबंधित यातायात व्यवस्था को लेकर यूपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट लखनऊ के असिस्टेंट कमिश्नर ने वर्चुअल ट्रेनिंग जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों के साथ की। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अपने अपने ब्लॉक के सभी विद्यालय में ट्रेनिंग देंगे, जिससे छात्रों को यातायात से संबंधित जानकारी प्राप्त हो।
यह भी देखें : मौसम के बिगड़े मिजाज से कालीन कारोबारी चिंतित
उन्होंने ये भी कहा की कोई भी विद्यालय छात्रों को वाहन लाने की अनुमति न दे अगर उनके पास वैलिड ड्राइविंग लाईसेंस नही है। सभी को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर पी के मिश्र प्रधानाचार्य जीआईसी औरैया, सुशील कुमार तिवारी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज एवम् जिले के विभिन्न विद्यालय से आए हुए मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहें।