नई दिल्ली: इंसानों के लिए कुत्ते सबसे वफादार और समझदार जानवर होते है। यही कारण है कि क्रिकेटर्स कुत्तों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। क्रिकेटर अक्सर अपने घरों में कोई न कोई पेट जरूर रखते हैं। फ्री टाइम में घर पर वह अपने पेट के साथ समय बिताते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास भी एक कुत्ता था जिसने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. विराट कोहली के इस कुत्ते का नाम ब्रूनो था और विराट के पास उनका ये साथी पिछले 11 सालों से था। विराट कोहली ब्रूनो को बेहद प्यार करते थे फ्री टाइम में हर वक्त उसके साथ खेलते और मस्ती करते नजर आते थे..
सोशल मीडिया पर कई बार विराट कोहली ने ब्रूनो के साथ फोटो और वीडियो शेयर की है। विराट कोहली ही नहीं अनुष्का शर्मा भी ब्रूनो को बेहद पसंद करती थी। विराट कोहली घर पर होने के बाद ज्यादा टाइम ब्रूनो के साथ ही बिताती थे। आज ब्रूनो की मौत हो गई है। ब्रूनो की मौत के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने इस साथी के जाने का दुख जताया है।
लॉकडाउन में विराट कोहली सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते है। कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें अनुष्का शर्मा कहती हुई नजर आ रही है “कोहली, कोहली चौका मार ना, चौका मार ना” इस वीडियो पर बहुत सारे प्रशंसकों ने कमेंट भी किया था कि मर्द की घर में कोई इज्जत नहीं होती है चाहे वह सेलिब्रिटी हो या कॉमन आदमी हो।
विराट कोहली ने अपने स्टोग्राम अकाउंट से दोनों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा है रेस्ट इन पीस ब्रूनो. तुम 11 साल हमारे साथ रहे. लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगी भर का कनेक्शन है। भारतीय कप्तान विराट कोहली गुणों को कभी नहीं भूल पाएंगे।