Home » कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का उल्लंघन

कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का उल्लंघन

by
कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का  उल्लंघन

कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का उल्लंघन

  • निकाला गया विजय दिवस जुलुश , जमकर हुआ शस्त्र प्रदर्शन
  • कोतवाल हुए लाइन हाजिर , सी ओ से माँगा गया स्पस्टीकरण

औरैया। यहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया गया। औरैया कोतवाली अंतर्गत शहर में हजारों की संख्या में बाइक जुलूस और खुलेआम शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए विजय जुलूस निकाला गया ।बता दें ,कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए डीएम ने पूरे जिले में धारा 144 लगाई है और उसका कड़ाई से पालन भी कराने के निर्देश दिए गए । लेकिन औरैया कोतवाल मुकेश चौहान के बयान राज रवैया के कारण खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन किया गया। जिसमें ना सिर्फ भारी संख्या में बाइक जुलूस निकाला गया बल्कि शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया गया ।

यह भी देखें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ नहीं हुआ दुष्कर्म, हत्या की हुई पुष्टि

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं ,किस प्रकार से नियमों की अनदेखी कर शस्त्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है। हाथों में तलवार लेकर क्षत्रिय संगठन के लोगों के द्वारा यह जुलूस निकाला गया है। विजयदशमी के उपलक्ष में निकाले गए इस जुलूस में कानून की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई गई। एसपी चारू निगम ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में पुलिस की किरकिरी होता देख औरैया कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है। वही क्षत्रिय संगठन के लोगों का कहना है ,कि यह विजयदशमी का जुलूस है और भव्य तरीके से निकाला जा रहा है।

यह भी देखें : सपा संरक्षक के लिए यज्ञ-हवन कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना से सपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News